गुवाहाटी : महानगर गुवाहाटी को सुंदर और साफ बनाने की दिशा में गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) कई तरह के कदम उठाए हैं, लेकिन जीएमसी के अदूरदर्शी कार्यशैली विशेषकर गरीबों को भारी नुकसान हो रहा हा रहा है। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को भूतनाथ में करीब 40 घरों को खाली करा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक जीएमसी ने जिला प्रशासन के साथ मिलकर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। जीएमसी की ओर से लगाए गए आरोपों के अनुसार, कई लोगों ने भूतनाथ स्थित कब्रिस्तान के पीछे की जमीन पर बड़ी संख्या में लोगों ने कब्जा कर लिया और उस जमीन पर घर बना लिए था। जिसके कारण कब्रिस्तार प्रबंधन समिति की ओर से इन लोगों के खिलाफ कदम उठाने की मांग की गई थी। जीएमसी ने गैरकानूनी तरीके से घर बनाने वालों के खिलाफ आज कदम उठाते हुए इस दौरान अवैध रूप से बने इन 40 घरों को तोड़ दिया। विशेष रूप से जीएमसी शहर के कई हिस्सों में इस तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। जीएमसी के एक अधिकारी से पूछने पर उन्होंने नाम नहीं छपने के शर्त पर कहा कि संरक्षित जमीन तथा दूसरों की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाने वालों के खिलाफ यह अभियान काफी पहले से चलाया जा रहा है। अधिकारी का कहना है कि लोगों को गैरकानूनी तरीके से घर नहीं बनाना चाहिए। उससे उन्हें भी तकलीफ होगी और इलाके में अव्यवस्था फैल जाएगी। उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हमें बाध्य होकर इस तरह के कदम उठाने पड़ रहे हैं। उन्होंने बताया कि गुवाहाटी राज्य की राजनधानी होने के साथ ही पूरे पूर्वोत्तर का मुख्य द्वार भी है। इस शहर को साफ-सुथरा और सौंदर्य बनाए रखने की जिम्मेदारी सिर्फ जीएमसी और जिला प्रशासन का नहीं है, बल्कि हम सभी को मिलकर काम करना होगा। अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि इस तरह के अभियान में लोगों को आगे बढ़कर मदद करनी चाहिए। सूत्रों के अनुसार जिन लोगों का आज घर तोड़ा गया है वे लोग काफी गरीब बताए गए हैं। शहर में दैनिक मजदूरी कर जीवन गुजारने वाले लोग जैसे-तैसे अपना घर बनाकर गुजारा कर रहे थे। पीड़ित लोगों से इस संवाददाता ने पूछने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने किसी प्रकार की प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया। मालूम हो कि कुछ दिन पहले उलुबाड़ी फ्लाईओवर के नीचे अवैध रूप से बनी दुकानों को खाली कराने का अभियान चलाया था। साइट पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि फ्लाईओवर के नीचे स्थापित किए गए कई छोटे-छोटे भोजनालय चलाए जा रहे थे जो पूरी तरह से अवैध थे। उल्लेखनीय है कि आज भी फिर से अभियान के दौरान सड़क के किनारे कई स्टॉलों को हटाया गया है।
भूतनाथ इलाके में बने 40 अवैध घरों को किया बेदखल
