कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर से पूरे देश में तबाही मच जाने के  बीच तीन विशेषज्ञों को जून के अंत तक इसके संक्रमण में 93 प्रतिशत  गिरावट की उम्मीद है।  उल्लेखनीय है कि देश में 24 घंटों में चार लाख का संक्रमण होना, गंगा नदी की  रेत में 2000 लाशों का बरामद होना, देश के मुख्य शहरों तथा अव्वल दर्जे के अस्पतालों में ऑक्सीजन के अभाव में हजारों कोविड रोगियों की मौत की घटना के कारण देशभर में आतंक फैल गया।  पिछले दो महीनों से इस आतंकमय स्थिति में आईआईटी के दो और भारतीय सेना के एक विशेषज्ञ ने एक गणितीय मॉडल की सहायता से हिसाब करके बताया कि जून के अंत तक कोविड-19 के संक्रमण में 93 प्रतिशत की कमी आएगी। हैदराबाद आईआईटी के प्राध्यापक तथा राष्ट्रीय कोविड-19 के सुपर मॉडल कमेटी के प्रमुख एम.विद्यासागर, कानपुर आईआईटी के प्राध्यापक मनींद्र अग्रवाल और चीफ ऑफ द डिफेंस स्टाफ की मेडिकल टीम के एक प्रमुख सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल माधुरी कानिष्टकार ने गत 26 मई को यह हिसाब करके निकाला कि आगामी 30 जून को दैनिक कोविड संक्रमण की संख्या 15,520 होगी, जबकि 26 मई में यह संख्या 2,08,921 थी। आगामी 31 अगस्त तक देश में कोविड संक्रमितों की संख्या 305 तक घट जाएगी। उल्लेखनीय है कि एम विद्यासागर ने देश में कोविड की दूसरी लहर में पिछले 7 मई को हुए सर्वाधिक संक्रमण के बारे में भी भविष्यवाणी की थी।