गुवाहाटी : पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन (पूप्रमास) की प्रांतीय कार्यकारिणी की षष्टम बैठक रविवार को सम्मेलन की महिला शाखा के आतिथ्य में केदार रोड स्थित होटल रितुराज में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल ने की। बैठक का शुभारंभ प्रांतीय अध्यक्ष श्री खंडेलवाल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. श्याम सुंदर हरलालका, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मधुसुदन सिकरिया, प्रांतीय उपाध्यक्ष (मुख्यालय) अरुण अग्रवाल, सचिव अशोक अग्रवाल, संगठन मंत्री कृृष्ण कुमार जालान, कोषाध्यक्ष अशोक अग्रवाल (सीए), असम प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन शिक्षा कोष के अध्यक्ष लोकनाथ मोर तथा आयोजक महिला शाखाध्यक्ष कंचन केजरीवाल ने सामुहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। आयोजक शाखा सदस्याओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। प्रांतीय अध्यक्ष खंडेलवाल ने राज्य के ग्रामीण इलाकों में नई शाखाओं के गठन में सहयोग के लिए विरेंद्र कुमार अग्रवाल व विमल अग्रवाल का आभार व्यक्त किया। मंत्री अशोक अग्रवाल ने गत बैठक का प्रतिवेदन पढ़ा। बैठक में आगामी प्रांतीय अधिवेशन पर विचार-विमर्श किया गया। आगामी सत्र हेतु चुनाव के लिए निवर्तमान प्रांतीय अध्यक्ष को मुख्य चुनाव अधिकारी,सह चुनाव अधिकारी के रूप में कृष्ण कुमार जालान,विषय निर्वाचनी समिति के लिए डिब्रूगढ़ के विमल अग्रवाल व लखीमपुर के राजकुमार सराफ का मनोनयन किया गया। अधिवेशन के दौरान शिक्षा, साहित्य व राजनीति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज की तीन विभूतियों के चयन हेतु संयोजक का भार डॉ. श्यामसुंदर हरलालका व सह संयोजक के रूप में मधुसुदन सिकरिया को दिया गया। प्रांतीय अध्यक्ष ने अधिवेशन के दौरान किसी भी क्षेत्र में पुरस्कार स्वरूप 21,000 रुपए देने की इच्छा जाहिर की, इस पर प्रांतीय समिति निर्णय कर चयन करेगी। आयोजक महिला शाखा द्वारा ‘समाज की सम्मेलन से अपेक्षा’ विषय पर विचार आमंत्रित किए गए थे, जिसमें सर्वश्रेष्ठ विचार भेजने वाले मार्घेरिटा शाखा के सांवरमल अग्रवाल तथा आज सभा में आयोजित सम्मेलन से जुड़ी प्रश्नोत्तरी में शत प्रतिशत सही जवाब देने वाले नगांव के जुगल किशोर अग्रवाल को पुरस्कृत किया गया। सभा में मंडल ‘ग’ के उपाध्यक्ष छत्तर सिंह गिरिया, प्रांतीय सलाहकार कैलाश काबरा, संयुक्त सचिव शिलांग से पवन शर्मा व दिनेश गुप्ता के अलावा अन्य पदाधिकारियों एवं विभिन्न शाखाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।