बोकोः छयगांव क्षेत्र के अंतर्गत चंपुपाड़ा में गत रात जोरशिमुली पुलिस द्वारा शिक्षक सहित 14 जुआरियों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की घटना इलाके के जागरूक लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जोरशिमुली पुलिस चौकी के भार प्राप्त पुलिस प्रभारी नवजित डेका के नेतृत्व में गत रात चंपुपाड़ा में अवैध जुए खेल के खिलाफ अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के दौरान पुलिस ने तामुल्डी आंचलिक एमई मदरसा के शिक्षक रबिउल हुसैन सहित 14 जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं गिरफ्तार किए गए जुआरी क्रमशः सहर अली, साहब अली, दानेज अली, शाहजहां अली, मतलेब अली, रकिबुल इस्लाम, हासिब अली, सकुमुद्दीन नौसाद अली, हाफिजुर रहमान, जाफर अली, सब्दुल अली और अकरम अली हैं। उल्लेखनीय यह है कि जुआरियों को गिरफ्तार करने के साथ मोबाइल, खेल की सामग्री और नकद रुपए जब्त करने में पुलिस कामयाब हुई। वहीं जोरशिमुली पुलिस ने जुआरियों को जेल भेज दिया। इस दौरान लोगों ने पुलिस को सराहना की और आगामी दिनों में भी ऐसे ही अभियान जारी रखने की मांग की है।