बेलतला : नौकरी के नाम पर धोखाधड़ी के मामले को लेकर हजारों युवकों ने आज वशिष्ठ चाराली में हंगामा किया, धोखाधड़ी को लेकर युवकों ने वशिष्ठ थाने में एक मामला दर्ज कराया है। पीड़ित युवकों के अनुसार दो दिन पहले उनको खबर मिली कि वशिष्ठ चाराली गेम विलेज के पीछे एक फील्ड में ओएनजीसी में वॉचमैन के लिए एक खुली भर्ती है, इसको देखते हुए ऊपरी असम के कई जिलों के हजारों युवक आज सुबह सुबह फील्ड में पहुंच गए, जहां पर आर्मी के तीन पूर्व अधिकारी उनकी जांच पड़ताल करने लगे जांच में बकायदा उनके परिचय पत्र के रूप में आधार कार्ड सहित अन्य कागजात की फोटो कॉपी ली गई। 3 फोटो कॉपी के लिए 15 रुपया तथा आवेदन फॉर्म के नाम पर 50 रुपया तथा अन्य रूप में भी किसी से 500 किसी से 200 रुपया भी लिया गया, लेकिन कुछ युवकों ने जब भर्ती प्रक्रिया के तरीकों पर संदेह जताया तो भर्ती प्रक्रिया के जांच अधिकारियों ने पूर्व सैनिक गोकुल चंद्र बोड़ो, चिंगपा कोन्याक, धर्मेंद्र चमुआ तथा जेरॉक्स करने वाला बासु कलिता के साथ उनकी बहस हो गई, इसी बीच मौका पा कर भर्ती प्रक्रिया के कर्ताधर्ता अमिताभ शर्मा वहां से फरार हो गया। सूत्रों के अनुसार अमिताभ असम के एक बड़े संगठन का मुखिया है , रोते हुए बेरोजगार युवकों ने बताया कि कोई अच्छी नौकरी नहीं मिलने के कारण अगर कहीं कोई आशा की किरण दिखाई देती है तो वो लोग कहीं से भी कर्ज लेकर भाड़ा किराया लगा कर वहां पहुंच जाते हैं। ऐसे में अगर कोई अपना ही इस तरह धोखा देगा तो हम लोग कहां जाएंगे।
नौकरी के नाम पर हजारों युवाओं के साथ धोखाधड़ी
