गुवाहाटी : अग्रवाल युवा परिषद ने लोहिया लायंस ऑडिटोरियम में वार्षिक साधारण सभा का आयोजन किया । अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने सभा में सबका स्वागत किया और दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम प्रारम्भ किया । सचिव पूनम लाडसरिया ने सचिव प्रतिवेदन सभा के समक्ष प्रस्तुत किया । तत्पश्चात् कोषाध्यक्ष कुणाल जाजोदिया ने आय वाय की रिपोर्ट पेश की। सभा में पूर्व अध्यक्ष मनीष खाटुवाला, पीयूष बिर्मीवाल और रितेश अग्रवाला वरिष्ठ सदस्य सुशील जालान, कमलेश गोयल , विकास अग्रवाल, दिलीप भूत उपस्थित हुए। सभा संपन्न होने के बाद मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अयुप ने 55 छात्रों को विभिन्न श्रेणी में सम्मान किया। अध्यक्ष आदर्श अग्रवाल ने सबका बहुत धन्यवाद दिया और कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संयोजक प्रवेश अग्रवाल ,प्रीति अग्रवाल , श्रुति अग्रवाल, अणिमा गोयल , स्वाति अग्रवाल , प्रतीक जालान , आयुष गुप्ता और संदीप बेड़िया का धन्यवाद दिया । अध्यक्ष ने लोहिया लायंस ऑडिटोरियम के पारस जैन का भी धन्यवाद दिया। अंत में सचिव पूनम लाडसरिया ने सभी का कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए धन्यवाद दिया।
अग्रवाल युवा परिषद का मेधावी छात्र सम्मान समारोह संपन्न
