गुवाहाटी : श्री बालाजी भक्त मंडल के दो दिवसीय 15 वां वार्षिक उत्सव के लिए पंडाल निर्माण हेतु गुवाहाटी गौशाला के बृंदावन गार्डन में भूमि पूजन का कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर बालाजी की कढ़ाई का आयोजन भी करके मिष्ठान का भोग लगाया गया। जिसके प्रसाद को असंख्य भक्तों के बीच वितरण किया गया। इसके साथ ही बृंदावन गार्डन में भव्य पंडाल के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया। गौरतलब है कि बालाजी भक्त मंडल का 15 वां वार्षिक उत्सव 17 व 18 दिसंबर को गौहाटी गौशाला स्थित वृंदावन गार्डन में मनाया जाएगा। जिसमें बालाजी भक्त मंडल के कलाकारों द्वारा सुंदरकांड का पाठ के अलावा अहमदाबाद की गायिका आशा बैष्णव द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा।