नगांव : मैट्रिक परीक्षा में 70 प्रतिशत तथा इससे ऊपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को बेबेजिया स्थित गणपति हिरो प्रतिष्ठान में वाणीकांत काकोती मेधा पुरस्कार के तहत स्कूटी वितरण समारोह का आयोजन किया गया। सदर विधायक रूपक शर्मा अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। विधायक रूपक शर्मा ने अपने भाषण में कहा कि पूरे असम में सबसे ज्यादा स्कूटी नगांव के छात्रों को मिली है, जो मेधा के क्षेत्र में नगांव के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि मेधावी लक्षण जीवन को सफल बनाता है। इसलिए समय का सदुपयोग करते हुए अध्ययन करने से सफलता कदम चुमती है। उन्होंने डॉ वाणीकांत काकोती के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे गरीब परिवार से थे। लेकिन अपने अध्ययन के बल पर कामयाबी हासिल कर विद्वान बने और उन्होंने असमिया भाषा, साहित्य और संस्कृति की एकनिष्ठ सेवा की। विधायक ने छात्र-छात्राओं को हेलमेट पहनने की अपील की। उल्लेखनीय है कि इस सभा में नगांव कॉलेज के प्राचार्य डॉ शरत बरकटकी ने डॉ वाणीकांत काकोती के बारे में विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। सभा का संचालन श्रीहिरो के मालिक अनिल शर्मा और गणपति हिरो प्रतिष्ठान के मालिक पंकज शर्मा ने की। सभा में सभी अतिथियों का फुलाम गामोछा से स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिला परिवहन अधिकारी सुनीत कुमार बोरा, नगांव गर्ल्स कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलीन्द्र नाथ भुइंया, खागरिजान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.रमेश नाथ सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि नगांव जिले के 2583, होजाई जिले के 1218 तथा डिमा हसाओ जिले 152 छात्र-छात्राओं को इसी प्रतिष्ठान में स्कूटी प्रदान किया जाएगा, जिसकी शुरुआत आज विधिवत रूप से विधायक रूपक शर्मा ने की।
बेबेजिया में मेधावी विद्यार्थियों को स्कूटी प्रदान
