गुवाहाटी : स्मार्ट सिटी की ओर अग्रसर महानगरी में गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) ने नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान को तेज कर दिया है। इसी कड़ी में जीएमसी ने आज पलटन बाजार थाना अंतर्गत उलुबाड़ी स्थित विष्णुराम मेधी फ्लाईओवर ब्रिज के पास अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के तहत जीएमसी ने ब्रिज के निचे दैनिक रूप से लगाने वाली दर्जनों अस्थाई होटलों, चाय दुकानों, पान दुकानों के साथ अन्य दुकानों को हटाया। इसके साथ ही ब्रिज के निचे इलाके को खाली करवाया। इसके साथ ही अभियानकारी दल के सदस्य कर्ई दुकानदारों के खाना बनानेवाले बर्तन, टेबुल, ग्राहकों को बैठनेवाले बेंच के साथ अन्य कई वस्तुओं को अपने वाहन में लाद कर ले गए। इस अभियान के तहत जीएमसी अधिकारी व जीएमसी पुलिस की टीम फ्लाईओवर ब्रिज के निचे पहुंची। उक्त टीम को देखते ही सभी दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई । सभी अपने- अपने सामानों को लेकर इधर-उधर भागते दिखे। कोई अपना टेबुल लेकर भाग रहा था तो कोई अपना बर्तन तो कोई अन्य वस्तुओं को लेकर इधर- उधर भागता दिखा। जिसके हाथ में जो सामान हाथ लगा उसी को लेकर वे अपने गंतव्य पर जाते दिखे। वहीं कई दुकानदारों का कहना है कि हम बेकार तथा बेरोजगार लोग हैं , जिसके चलते दैनिक रुप से ब्रिज के निचे दुकान लगाते हैं, इसके साथ ही इसके आय से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं।
जीएमसी ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दर्जनों दुकानों को हटाया
