गुवाहाटी : पुलिस व प्रशासन की आंखों में धूल झोंककर नगर में पैसे डबल करने के नाम पर ठगी का गोरखधंधा जारी है। फिल्मों की तर्ज पर नगर में भी वन टू का फोर करके लाखों की लूट का मामला सामने आया है। आज शुक्रवार को इस प्रकार का एक गिरोह ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन इकोनॉमिक ऑफेंसेस (बीआईईओ) की गिरफ्त में आया। मिली जानकारी के अनुसार पिछले लंबे समय से पैसे डबल करने के नाम पर करोड़ों की ठगी करने के आरोप में आज शुक्रवार को नगर के उदालबाक्रा स्थित यस मनी नामक बैंक में बीआईईओ ने अपना अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान तीन कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान बैंक के सीईओ बनोमाली दास, मैनेजर रजत दास व सहायक रिंकू सैकिया के रूप में हुई है। बीआईईओ की टीम से मिली जानकारी के अनुसार उक्त गिरोह ने निजी तौर पर एस मनी नामक एक फर्जी प्रतिष्ठान का गठन कर एक सार्वजनिक बैठक का आयोजन किया था। इसी बैठक में भाग लेने वाले भोले-भाले ग्राहकों को एकाउंट खुलवाने के नाम पर एक हजार रुपए ऐंठे गए थे। इस एकाउंट को खुलावने के नाम पर पैसे डबल करने, ऋण प्रदान करने जैसे कई लाभकारी योजनाओं की घोषणा की गई, जिसमें फंसकर ग्राहकों ने हजारों -लाखों की रकम एकाउंट में रखी। बाद में विभिन्न स्कीम के नाम पर रुपए ऐंठते गए। इस मामले पर बिप्लब सिंहा समेत अन्य चार ग्राहकों ने बीआईईओ में 30/2022 पंजीकृृत एक मामला दर्ज किया, जिसके आधार पर बीआईईओ की टीम ने एक अभियान चालाकर उक्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। बीआईईओ की माने तो इस जालसाजी में कई और लोगों के जुड़े होने की संभावना है।
महानगर में पैसा डबल करने के नाम पर ठगी, बीआईईओ ने तीन को किया गिरफ्तार
