गंगा किनारे मिली लाशों के बाद उत्तर प्रदेश से एक और शर्मनाक तस्वीर सामने आई है। बलरामपुर में एक कोरोना मृतक का अंतिम संस्कार करने की बजाय परिजन ने शव को राप्ती नदी में फेंक दिया। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें दो लोग शव को पुल से नदी में फेंकते दिख रहे हैं। इनमें से एक ने पीपीई किट पहनी है। कार से बनाए गए वीडियो में दो लोग शव को नदी में फेंकते दिख रहे हैं। इनमें से एक ने पीपीई किट पहन रखी है। यह घटना कोतवाली थाना इलाके में राप्ती नदी पर बने सिसई घाट पुल की है। शव को राप्ती नदी में फेंके जाने के दौरान वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो गया है। शव फेंकने वाले दोनों लोगों की पहचान हो गई है। ये मृतक के परिवार के ही सदस्य हैं। इनमें से एक के हेल्थ वर्कर होने की बात भी सामने आ रही है। इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लेकिन सवाल ये है कि ये तो सिर्फ एक वीडियो है, जिसमें पता चल गया कि शव फेंका जा रहा है। लेकिन क्या और भी शव राप्ती फेंके जा रहे हैं? इसका जवाब मिलना अभी बाकी है। शव फेंकने वाले मृतक के परिवार के ही सदस्य हैं। शव को कोविड प्रोटोकाल के तहत परिवार को सौंपा गया था। सीएमओ डॉ. विजय बहादुर सिंह ने बताया कि राप्ती नदी में फेंका गया शव सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ के रहने वाले प्रेम नाथ मिश्र का है। 25 मई को कोरोना संक्रमित होने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 28 मई को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। इसके बाद कोविड प्रोटोकॉल के तहत शव परिजन को सौंपा गया था।