बरपेटा रोडः असम सरकार के प्रज्ञान भारती योजना के अधीन में जारी वर्ष के उच्चतर माध्यमिक के फाइनल परीक्षा में बरपेटा जिला से 2000 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। विद्यार्थियों को आज डॉ. वाणीकांत काकती मेधा पुरस्कार कार्यक्रम का शुभारंभ असम सरकार के शिक्षा मंत्री डॉ. रनोज पेगु ने किया। इस अवसर पर बरपेटा जिला प्रशासन के सौजन्य से बीएच कॉलेज प्रेक्षागृह में आयोजित एक अनुष्ठान में पुरस्कार के लिए योग्यता अर्जण किए विद्यार्थियों के बीच 13 प्रत्याशियों को दो पहिया वाहन की चाभी और प्रमाण पत्र शिक्षा मंत्री ने भेंट की। अनुष्ठान में बरपेटा जिला उपायुक्त आयुष गर्ग, बीएच कॉलेज के अध्यक्ष डॉ. भुषण चंद्र पाठक ने भाग लिया। मालूम हो कि चालू वर्ष में बरपेटा जिला के 2003 विद्यार्थियों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। इसमें कला शाखा में 1157, विज्ञान शाखा में 747वाणिज्य शाखा में 92 और वृत्ति मुखी शाखा में सात विद्यार्थी यह पुरस्कार प्राप्त करेंगे। आज के उक्त अनुष्ठान में बरपेटा जिला के उपायुक्त आयुष गार्ग, अतिरिक्त उपायुक्त लक्ष्मी दत्त, जिला परिषद के सीईओ मनोज सिकारिया, बीएच कॉलेज के अध्यक्ष भूषण चंद्र पाठक, बरपेटा माधव चौधरी महाविद्यालय के अध्यक्ष प्रकाश शर्मा, बरपेटा जिला के भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अनिल कुमार दास, जिला की सा-संपादिका निपा कलिता, राज्य के आमंत्रित सदस्य भास्कर दास महाविद्यालय के शिक्षा गुरु के साथ ही बरपेटा जिला के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।