गुवाहाटी : दिनांक 5 दिसंबर, 2022 को राजेश वर्मा ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अंचल प्रमुख, आंचलिक कार्यालय, गुवाहाटी के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पूर्व श्री वर्मा बैंक के केंद्रीय कार्यालय में महाप्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। श्री वर्मा को बैंकिंग क्षेत्र में लगभग 38 वर्ष का अनुभव प्राप्त है। जिसमें मुख्य रूप से क्रेडिट और डिजिटल बैंकिंग शामिल हैं। पद संभालने के पश्चात ग्राहकों के साथ अपने प्रथम बैठक में, महाप्रबंधक महोदय ने कहा कि हमारा प्रथम लक्ष्य है ग्राहक संतुष्टी, हमारा संतुष्ट ग्राहक ही नए ग्राहकों को हमारे बैंक से जोड़ता है। वर्तमान में हमारे देश का उत्तर-पूर्व क्षेत्र काफी तीव्र गति से प्रगति कर रहा है। इस प्रगति में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया भी उत्तर-पूर्व के लोगों के साथ है। हमारा बैंक उत्तर-पूर्व क्षेत्र में अपनी 159 शाखाओं के साथ सभी राज्यों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रहा है। हमारे बैंक द्वारा ऋण सस्ते दर पर एवं सरल प्रक्रिया के माध्यम से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अभी वर्तमान में, हमारे बैंक द्वारा दिनांक 31 दिसंबर 2022 तक होम लोन, व्हीकल लोन और पर्सनल लोन के मामले में ग्राहकों को फेस्टिवल ऑफर भी प्रदान किया जा रहा है। अतः ग्राहकगण अपनी ऋण संबंधी आवश्यकताओं के शीघ्र निपटान और आकर्षक जमा योजनाओं के लिए हमारे बैंक से संपर्क कर सकते हैं।