कोहिमा : नगा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) विधायक दल के नेता कुझोलुजो नीनू ने मंगलवार को दशक पुराने नगा राजनीतिक मुद्दे पर अंतिम मुहर लगाने से रोकने की भारत सरकार की मंशा पर सवाल उठाया फेक में आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए विधायक ने मांग की कि नगा मुद्दे पर अंतिम समझौता क्रिसमस से पहले किया जाए, लेकिन इस शर्त पर कि अंतिम हस्ताक्षर से पहले जनता की राय के लिए एक आम मसौदा सार्वजनिक डोमेन में रखा जाए।  उन्होंने कहा कि पार्टी की प्राथमिकता समाधान है न कि चुनाव।