गुवाहाटी : सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) सीमांत मुख्यालय गुवाहाटी ने सशस्त्र सीमा बल संदीक्षा के तत्वावधान में बुधवार को खेल गांव गुवाहाटी में डॉ. भुवनेश्वर बरूआ कैंसर संस्थान (बीबीसीआई) के सहयोग से स्तन (ब्रेस्ट), ग्रीवा (सरवाइकल) और तंबाकू कैंसर के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस जागरूकता शिविर में लगभग 120 महिलाएं सम्मिलित हुईं। सीमांत मुख्यालय एसएसबी गुवाहाटी की डॉ. सलिंदर कौर, उप महानिरीक्षक (चिकित्सा) ने इस पूरे कार्यक्रम का समन्वय किया और शुरुआत में ही उन्होंने बताया कि कैंसर भारत में सबसे खतरनाक बीमारी है और मूल स्तर पर इस बीमारी से निपटने की आवश्यकता है। उन्होंने महिलाओं में होने वाले सामान्य कैंसर को रोकने के तरीकों के बारे में भी बताया। श्रीमती हरप्रीत शर्मा, अध्यक्षया संदीक्षा, ने सभी महिलाओं की जागरूकता के लिये इस शिविर का आयोजन करने हेतु डीआईजी (मेडिकल) और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना की । बीबीसीआई गुवाहाटी के चिकित्सा अधिकारियों की टीम ने सभी महिलाओं की जांच की और तदनुसार उन्हें आवश्यक परामर्श और मार्गदर्शन दिया। उल्लेखनीय है कि यह कैंसर जागरूकता शिविर भारत की आजादी के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के तत्वावधान में आयोजित किया गया। यह परियोजना उत्तर और पूर्वोत्तर भारत में महिलाओं के बीच सामान्य कैंसर को नियंत्रित करने के लिए कार्यक्रम भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के तत्वाधान में टाटा मेमोरियल सेंटर, सेंटर फॉर कैंसर एपिडेमियोलॉजी (टीएमसी-सीसीई) के द्वारा  आयोजित की गई।