बिलासीपाड़ाः बिलासीपाड़ा में न्यायालय के मंदिर में न्याय को लेकर वकीलों और आम जनता के बीच बेहद परेशानी का माहौल देखने को मिला। अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश सुजीत कुमार घोष की बुरी हरकतों के विरोध में वकीलों ने न्यायालय परिसर में धरना दिया। न्यायाधीश सुजीत कुमार घोष पर धमकाने, एकतरफा व्यवहार, भेदभावपूर्ण व्यवहार, वकीलों, अभियुक्तों और वादी के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप लगाया गया है। घोष का स्थानांतरण करने की मांग को लेकर पिछले करीब दो महीने से बिलासीपाड़ा का अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत बंद है। कानून के मंदिर में खुद जस्टिस पर अवैध गतिविधियों में शामिल रहने के गंभीर आरोप में बिलासीपाड़ा के वकील संघ पहले ही गौहाटी उच्च न्यायालय से न्याय की मांग कर चुका है। लेकिन पिछले लंबे समय से बिलासीपाड़ा के जिला सत्र न्यायाधीश का कोर्ट बंद रहने के कारण लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं। वहीं आज जस्टिस सुजीत कुमार घोष की हरकत से नाराज वकीलों ने कोर्ट के सामने धरना दिया। इस दौरान वकीलों ने विभिन्न नारेबाजी करके पूरे कोर्ट परिसर को गुंजायमान कर दिया। वकीलों ने जज सुजीत कुमार घोष का तबादला होने तक बिलासीपाड़ा अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश की अदालत के सारे कामकाज बंद रखने का टिप्पणी की है।
जस्टिस सुजीत कुमार घोष से नाराज वकीलों ने दिया धरना
