कोहिमा : केंद्र सरकार ने 2019 से केंद्रीय मंत्रालयों जनजातीय मामलों और जल शक्ति के माध्यम से नगालैंड को 1200 करोड़ रुपए से अधिक आवंटित किए हैं। नगालैंड में जनजातीय मामलों और जल शक्ति मंत्रालयों के केंद्रीय राज्य मंत्री - बिश्ववर टुडू ने इसकी जानकारी दी। टुडू दो दिवसीय यात्रा पर नगालैंड में थे। उन्होंने नगालैंड में कार्यान्वयन एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने का आह्वान किया कि लाभ जमीनी स्तर तक पहुंचे ताकि आदिवासी लोगों की स्थिति के उत्थान के उद्देश्य को पूरा किया जा सके।