मरियानी : असम सरकार की मैत्री योजना के तहत चल रहे मरियानी थाने के नए भवन निर्माण कार्य में विधायक रूपज्योति कुर्मी ने गड़बड़ी होने का आरोप लगाया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1962 में स्थापित मरियानी थाने के वर्तमान भवन और पुलिस आवास गृह की हालत काफी जर्जर है। जोरहाट जिले के एकमात्र पुलिस थाने के रूप में मरियानी थाने के ही नए भवन का निर्माण नहीं हुआ था। हालांकि मैत्री योजना के तहत मरियानी पुलिस थाने के भी नए भवन निर्माण कार्य की व्यवस्था हुई। लेकिन कुछ दिनों पूर्व इस संदर्भ किसी भी जानकारी के बिना मरियानी पुलिस थाना परिसर के अंदर नए भवन का निर्माण कार्य शुरू किया गया। तब तक सबकुछ ठीक था। लेकिन इसे लेकर किसी को जानकारी न मिलने पर मरियानी के विधायक रूपज्योति कुर्मी ने निर्माण कार्य का जायजा लेकर इसकी गड़बड़ी पकड़ ली। इसके अलावा सरकारी निर्देश की अवमानना करने का आरोप लगाकर इस भवन का निर्माण कार्य बंद करवा दिया। मालूम हो कि उस समय विभागीय अभियंता या निर्माण कार्य कर रही कंपनी का कोई अभियंता उपस्थित नहीं था। दो-चार राजमिस्त्री और मजदूर सारा काम कर रहे थे, जिस पर विधायक कुर्मी नाराज हो उठे। इधर जानकारी के अनुसार हाउसफैड के अधीन इस भवन का निर्माण कार्य शुरू हुआ है। वहीं दूसरी तरफ गुवाहाटी के फ्रंटियर कॉर्पोरेशन नामक एक ठेकेदार प्रतिष्ठान ने इस भवन का निर्माण कार्य चला रही है।
मरियानी थाने के नए भवन के निर्माण में गड़बड़ी का आरोप, कुर्मी ने बंद कराया काम
