गुवाहाटी : मारवाड़ी महिला एकता मंच ने फैंसी बाजार एमएस रोड स्थित साधना मंदिर में लक्ष्मी नारायण व राधा कृृष्ण मंदिर में छप्पन प्रकार के व्यंजन बनाकर भोग लगाया गया। इस अवसर पर मंदिर में नया पर्दा, पोशाक पहनाकर कीर्तन व पूजन किया गया। इस कार्यक्रम की संयोजिका जानकी चांडक और रंजू चांडक ने सभी व्यवस्था संभाल रखी थी। इस अवसर पर एकता मंच की संस्थापक वंदना सोमानी, संरक्षण सरला काबरा, अध्यक्ष सरोज मित्तल, सचिव वंदना बिहानी, कोषाध्यक्ष अंजू हवेलिया के अलावा जन संपर्क सचिव संतोष धानुका एवं अन्य कई सदस्याए उपस्थित थी।