गुवाहाटीः एयर मार्शल एसपी. धारकर एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन चीफ, पूर्वी वायु कमान ने सोमवार से दो दिवसीय परिचय यात्रा के लिए वायु सेना स्टेशन बोरझार, गुवाहाटी पहुंचे। वायु सेना स्टेशन बोरझार के एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर कमोडोर अतुल सागर ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान परिचय यात्रा होने के कारण एयर मार्शल को स्टेशन के संचालन, रखरखाव और प्रशासनिक तैयारियों के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने स्टेशन की विभिन्न इकाइयों और अनुभागों का भी दौरा किया और स्टेशन के कर्मियों के साथ बातचीत की। अपने संबोधन में एयर मार्शल एसपी. धारकर ने सभी कर्मियों को संचालन में अपनी भूमिकाओं से परिचित होने और विमान और प्रणालियों के संचालन में विश्वास रखने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने स्टेशन की परिचालन तैयारियों की भी समीक्षा की और इस आधार पर उनके द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए कर्मियों की सराहना की। सेना के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत गुवाहाटी ने उपरोक्त आशय की जानकारी दी।