सिलचरः श्री नृसिंह अखाड़ा मंदिर स्थित श्याम बाबा मंदिर में धर्मपरायण दर्शना देवी निरंजन लाल बगङिया परिवार ने द्वादशी कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया। पुजारी अर्नेश मिश्र, पंडित मदन झा ने विधि विधान से पूजन कराया। श्याम भक्त मंडल एवं नृसिंह अखाड़ा मंदिर समिति के संयुक्त संयोजन से प्रबंध किया गया। पूजन में संजीव कविता, मुकेश मीता, सृष्टि शुभम एवं नमन ने भी पूजन किया। स्थानीय गायकों ने श्याम बाबा का कीर्तन किया। बङी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया। अंत में श्याम बाबा की आरती की गई तथा प्रसाद वितरित किया गया। नृसिंह अखाड़ा श्याम मंदिर में एकादशी को कीर्तन तथा अमावस्या एवं पूर्णिमा को भंडारा लगाया जाता है।
सिलचर के श्याम बाबा मंदिर में द्वादशी कीर्तन आयोजित
