गुवाहाटीः ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन असम प्रदेश कमेटी, असम रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन ने आज बेतकुची स्थित डीटीओ कार्यालय के पास प्रदर्शन किया। राज्य सरकार से जुर्माने के नाम पर हजारों रुपए की आर्थिक परेशानी बंद करने, कानून संशोधन कर वाहनों के जुर्माने में कटौती के साथ अन्य कई मांगें शामिल हैं। इसके साथ ही अपनी मांगों का ज्ञापन विभागीय अधिकारी के जरिए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्वशर्मा को सौंपा। असम रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर फेडरेशन के महासचिव बीरेन शर्मा का कहना था कि राज्यवासी पहले से ही महंगाई की मार से परेशान हैं। इसके साथ ही सरकार ने मोटर वेह्किल एक्ट में संशोधन किया है। जिससे लघुवाहन चालकों का जीवन दुभर हो गया है। नए वाहन कानून के तहत सड़कों पर चलनेवाले वाहन से अधिक वजन उठाने के नाम पर जुर्माना वसूला जा रहा है। यहां तक की नया कानून की दुहाई देकर माल ढोनेवाले वाहनों से हजार रुपए जुर्माना वसूल करती है। दुपहिया तथा तीन पहिया वाहनों के मालिक व चालक हजार रुपए जुर्माना देने में असमर्थ हैं। इस कारण राज्य सरकार छोटे वाहन चालकों की स्थिति पर विचार करते हुए उक्त कानून में संशोधन करे, ताकि इस क्षेत्र से जुड़े वाहन चालकों के परिवारवालों का भरण पोषण हो सके।
ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन
