बेलतला : वशिष्ठ चारली के नतून बाजार के अमृत नगर में आग लगने से 3 कंपाउंड के एक दर्जन से अधिक घर जल कर राख हो गए। गौरतलब है कि आग लगने का कारणों का पता अभी तक नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों के अनुसार घटना दिन के करीब 11 बजे की है जब विप्ति महासेठ के कंपाउंड से आग की लपटें उठीं। देखते ही देखते आग की लपटें विकराल रूप धारण कर लीं, जिसके चलते आसाम टाइप के बने घरों को अपने लेपटे में ले लिया। वहीं बगल में सुरेंद्र महासेठ और करण कुमार नामक व्यक्ति के कंपाउंड को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस अग्निकांड में घरों में रखे गैस सिलेंडरों में विस्फोट होने लगे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग इतनी तेजी से फैली कि किसी को भी कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला। यहां तक कि एक स्कूटी तथा एक बुलेट एस-01 डीके 4227 भी जल कर राख हो गई। किसी को भी कोई सामान निकालने का मौका नहीं मिला जो जिस कपड़े में था बस वही बचा है। इस अग्निकांड में बेघर और बर्बाद हुए लोगों में अशोक राय, गोपाल दुबे, निभा देवी, सुरेश साह, सत्यनारायण मंडल, मंजू देवी, अवधेश, राजू, कृष्णा कलिता, करण कुमार, सहित अन्य लोग शामिल हैं। स्थानीय लोगों द्वारा अग्निशमन विभाग को सूचित करने के पश्चात घटना स्थल पर आग बुझाने के लिए आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां पहुंची, परंतु संकरी गली होने के कारण गाड़ी घटना स्थल पर नहीं पहुंच पाई, जिसके कारण पाइप के जरिए पानी की बौछार की गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाया जा सका, परंतु तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था।