गुवाहाटीः सिलचर जिला निवासी तुसार अर्जून को दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट तथा टेकनिशियन अवार्ड 2022 से सम्मानित किया गया। तुसार को कल मुंबई में सिद्धी टेलिविजन प्रा. लि. की ओर से एक होटल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यह सम्मान प्रदान किया गया। मालूम हो की तुसार म्यूजीक तथा कंपोज के क्षेत्र में अहम मुकाम हसिल करने के लिए सम्मानित किया गया। इस मौके पर तुसार ने कहा कि देशवासियों को पूर्वोत्तर के प्रति गलत धारणाए थीं,परंतु आज समय बदल गया है जिसके चलते बॉलीवुड के की टीम के साथ कलाकार पूर्वोत्तर में जाकर फिल्मों की शूटिंग कर रहे है। उन्होंने कहा कि जिसने पूर्वोत्तर नही देखा है वह कुछ भी नही देखा।
दादा साहेब फाल्के सिने आर्टिस्ट अवार्ड से तुसार अर्जुन सम्मानित
