नगांव : नगांव गोपाल शाला एक प्रतिनिधिमंडल कल गुवाहाटी के सचिवालय में कृषि मंत्री अतुल बोरा से मुलाकात की। पूरे राज्य से रजिस्टर्ड गौशाला के प्रतिनिधि मंडलों ने गुवाहाटी के सचिवालय में कल भाग लिया था और मंत्री अतुल बोरा से गौशाला के संवर्धन- संरक्षण आदि के ऊपर में चर्चा की। मंत्री अतुल बोरा ने कहा कि केंद्र सरकार गौ संरक्षण और गौशाला के लिए राशि आवंटित करती आई है और उसे भी रजिस्टर्ड गौशाला को आगे हम प्रदान करेंगे। नगांव गोपाल गौशाला से इसके अध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी सांवरमल खेतावत , विजय मंगलुनिया, राधारमण खाटुवाला  आदि ने प्रतिनिधि मंडल के रूप में वहां अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।