गुवाहाटी : 2 दिसंबर को असम दिवस के शुभ अवसर पर शास्त्री नगर, ग्वालपाड़ा स्थित जेटीएस ग्राउंड में सीआरपीएफ की 152वीं बटालियन एवं ग्वालपाड़ा जिला पुलिस के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य आपसी समन्वय एवं सामंजस्य को और बेहतर बनाना है। वीवी राकेश रेड्डी, आईपीएस पुलिस अधीक्षक, देव शंकर मिश्र, कमांडेंट, बाबु साहेब, उप कमांडेंट, श्रीमती पहाड़ी और सुश्री अनीता, एएसपी सहित अन्य अधिकारियों ने स्वयं खेल में भाग लेकर टीमों व जवानों का उत्साहवर्धन किया। ग्वालपाड़ा जिला पुलिस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। 152वीं बटालियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए देव शंकर मिश्र की 59 रनों की शानदार पारी की मदद से निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट पर 186 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसके जवाब में ग्वालपाड़ा जिला पुलिस को मात्र 82 रनों पर आउट कर 104 रनों से मैच अपने नाम किया।
असम दिवस पर सीआरपीएफ एवं ग्वालपाड़ा पुलिस के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन
