दिसपुर : गुवाहाटी के वशिष्ठ थाना क्षेत्र के जोराबाट पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में म्यांमा से तस्करी के जरिए लाई गई कीमती लकड़ी समेत एक कंटेनर को जब्त किया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान मेघालय की ओर से आ रहे कंटेनर (यूपी-21बीएन-3071) की तलाशी ली गई। कंटेनर के भीतर बड़ी ही चतुराई से बांस के टुकड़े के नीचे भारी मात्रा में सैगोन की लकड़ी छिपाकर लाई जा रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब्त की गई लकड़ी को मेघालय होते हुए हरियाणा ले जाया जा रहा था। इस मामले में ट्रक चालक नसीम बाबू (वासना, मुजफ्फरनगर, यूपी) को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपी लकड़ी कहां से लाया और कहां ले जा रहा था फिलहाल पुलिस को नहीं बता रहा है। पुलिस ने आशंका व्यक्त किया है कि जब्त की गई लकड़ी को म्यांमा से लाया गया था, जिसकी कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
भारी मात्रा में म्यामां की लकड़ी ले जा रहा कंटेनर जब्त, चालक गिरफ्तार
