अगरतला : माकपा ने कल मारे गए पार्टी कार्यकर्ता का शव सौंपे जाने और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर त्रिपुरा पुलिस मुख्यालय के सामने धरना दिया। कल सिपाहीजला जिले के चरीलाम में भाजपा और माकपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प में कम से कम 15 लोग घायल हो गए थे, जबकि एक शहीद मिया (76) की मौत हो गई थी। सीपीआईएम राज्य कमेटी के सचिव जितेंद्र चौधरी ने आरोप लगाया कि कल दिनदहाड़े पुलिस के सामने उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा के निर्देशन में बीजेपी समर्थित गुंडों ने सीपीआईएम कार्यकर्ताओं पर हमला किया और एक नेता की हत्या कर दी।
त्रिपुरा सीपीआई (एम) ने किया पुलिस मुख्यालय का घेराव, पार्टी कार्यकर्ता का शव सौंपने की मांग
