गुवाहाटी : तेजी से बढ़ते मधुमेह के प्रति लोगों को जगरूक करने के उद्देश्य से लायंस क्लब गुवाहाटी केयर की ओर से भांगागढ़ स्थित रुद्राक्ष मॉल में मधुमेह जांच शिविर का आयोजन अपोलो डाइग्नोस्टिक के सहयोग से किया गया। शिविर में 87 लोगों के मधुमेह की जांच कर उन्हें इस रोग से बचने की जानकारी दी गई। शिविर को सफल बनाने में क्लब अध्यक्ष अमित अग्रवाल, सचिव सोनम हरलालका, अमित-रश्मि डागा, संदीप-शुभांगी भगत, नरेंद्र-मधु लोढा, शंभु-अनिता भारती, ऋषभ-अंतिमा लोढा, सुमन सूद, पिंकी गोयल, रश्मि बंसल, पूनम अग्रवाल, बीएल सराफ, बिनिता बेड़िया, अभिषेक सोनी, सविता गाड़ोदिया, गौरव हरलालका आदि का भरपूर सहयोग रहा। शिविर को सुचारू रूप से चलाने में रुद्राक्ष मॉल के कर्मचारियों और प्रबंधन समूह का भरपूर सहयोग रहा।
लायंस केयर का निःशुल्क मधुमेह जांच शिविर संपन्न
