गुवाहाटी : आज 152वीं वाहिनी सीआरपीएफ, ग्वालपाड़ा द्वारा सीएपीएफ में भर्ती हेतु युवाओं को तैयार करने के लिए फ्री कोचिंग क्लासेज का शुभारंभ किया गया। भारत सरकार द्वारा अर्द्धसैनिक बलों में बड़े पैमाने पर सिपाही सामान्य के लगभग 45000 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गई है,जिसके तहत महानिरीक्षक पूर्वोत्तर एवं उप महानिरीक्षक, लॉअर असम के निर्देशन में 152 वाहिनी द्वारा फ्री कोचिंग क्लासेज प्रारम्भ करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास किया गया है। आज इस विशेष कार्यक्रम का शुभारंभ जयदेव केसरी, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं देव शंकर मिश्र कमाण्डेण्ट-152 द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। केसरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए अत्यधिक परिश्रम, अपने लक्ष्य के प्रति जागरूक एवं पूर्ण लगन के साथ तैयारी हेतु प्रेरित किया एवं युवाओं को अर्द्धसैनिक बलों में शामिल होने हेतु तन मन से कड़ी मेहनत कर अपने लक्ष्य को हासिल करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। 152 वाहिनी द्वारा 45 दिवसीय फ्री कोचिंग क्लासेज के साथ साथ शारीरिक दक्षता एवं कम्प्यूटर शिक्षा भी ग्वालपाड़ा के स्थानीय युवक- युवतियों को आने वाले दिनों में लगातार प्रदान की जाएगी। कोचिंग के दौरान युवाओं को सामान्य ज्ञान, अंकगणित, तर्कशक्ति, अंग्रेजी ग्रामर, शारीरिक दक्षता एवं कम्प्यूटर शिक्षा ग्वालपाड़ा के अनुभवी शिक्षकों एवं सीआरपीएफ के विशेष प्रशिक्षण प्राप्त किए हुए शारीरिक शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर जयदेव केसरी, डीआईजी, देव शंकर मिश्र कमाण्डेण्ट-152, बाबू साहेब उप कमां, अधिनस्थ अधिकारी, जवान, शिक्षकगण, मीडियाकर्मी एवं भारी संख्या में प्रतिभागी उपस्थित थे।
152 बटालियन सीआरपीएफ ने किया फ्री कोचिंग का शुभारंभ
