रंगियाः पूर्वोत्तर प्रदेशीय मारवाड़ी सम्मेलन के प्रांतीय पदाधिकारियों ने गत शनिवार को मारवाड़ी सम्मेलन रंगिया शाखा का औपचारिक दौरा किया। प्रांतीय अध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल तथा महामंत्री अशोक अग्रवाल रंगिया करीब 11.30 बजे पहुंचे। शाखा अध्यक्ष के प्रतिष्ठान पर आयोजित औपचारिक सभा मे शाखा अध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल, उपाध्यक्षद्वय योगेश शर्मा व बासुदेव शर्मा, सचिव जितेंद्र जाजोदिया, कोषाध्यक्ष पवन जाजोदिया, कार्यकारिणी सदस्य  कैलाश छित्रका, सलाहकार महेश सिकरिया उपस्थित थे। शाखा की ओर से प्रांतीय अध्यक्ष श्री खंडेलवाल एवं महामंत्री श्री अग्रवाल का फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया गया। वहीं परिचय सत्र के बाद प्रांतीय नेतृत्व ने शाखा के कार्यों की प्रशंसा करते हुए आगामी समय में समाजहित व राष्ट्रहित में कार्य करने पर बल दिया। तत्पश्चात प्रांतीय पदाधिकारियों ने शाखा अध्यक्ष श्री अग्रवाल व सचिव श्री जाजोदिया का प्रांतीय मानद पीन (बैज) तथा फुलाम गामोछा से अभिनंदन किया। लघु जलपान के बाद सभा संपन्न हुई। वहीं प्रांतीय पदाधिकारियों के आगमन से शाखा पदाधिकारी व सदस्यों को प्रोत्साहन प्राप्त होने की जानकारी दी गई।