नगांवः 8 असम बटालियन एनसीसी तेजपुर ग्रुप का मेगा रक्तदान शिविर का आज सफल समापन हुआ। मिली जानकारी के अनुसार इस अवसर पर एक अधिकारी, दो जेसीओ, दो पीआई, तीन एएनओ, 10 पूर्व सीडीटी और 162 कैडेटों ने रक्तदान किया। नरेंद्र कुमार शाह, डीसी नगांव और डॉ. अरूप ज्योति महंत संयुक्त निदेशक स्वास्थ्य ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई। इसके अलावा शंकर मिशन ब्लाइंड हाई स्कूल, बढ़मपुर में 63 छात्रों और 18 स्टाफ सदस्यों के लिए दोपहर के भोजन का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में पौधारोपण भी किया गया। पौधारोपण में 74वें एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न फूलों और फलों के पौधों की किस्मों के 100 से अधिक पौधे लगाए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में कर्नल अमर सिंह, ( सेना मेडल) कमांडिंग ऑफिसर 8 असम बीएन एनसीसी व पूरे अधिनस्थ अधिकारी कार्मिकों का पूर्ण सहयोग रहा।