गुुवाहाटीः प्रत्येक वर्ष एड्स दिवस के पूर्व असम एड्स कंट्रोल सोसोईटी की ओर से एड्स जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन करता है। इसी कड़ी में आज निर्बाक गोष्ठी नगर के विभिन्न इलाकों के सार्वजनिक स्थालों पर मुकाभिनय के जरिए लोगों को एड्स के प्रति जागरुक किया गया। आज नगर के दिखलीपुखरी के पास, सेंट्रल मॉल, सिटी सेंटर, उजान बाजार, अटल उद्यान, असम प्रदेश राज्यिक चिड़ियाखाना आदि सार्वजनिक स्थलों पर कलाकारों ने मुकाभिनय के जरिए लोगों को एड्स जागरूकता का संदेश दिखा। इस नाटक के मुख्य कलाकार मिनांक डेका ने बताया कि एड्स के प्रति हर किसी को जागरुक रहना चाहिए। आज के नाटक के जरिए हमने यह संदेश दिया कि किस तरह से हम एड्स से बच सकते हैं। इस नाटक में हमने लोगों को बताया कि अगर अपको एड्स संबंधित किसी तरह को कोई शिकायत है तो उसे छिपाने के वजाय 1097 टॉल फ्री नंबर पर संपर्क कर टेंस्टींग सेंटर में जाकर जांच कराना चाहिए। मिनांक का कहना है कि कलाकारी एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम सहज व सरल रुप से लोगों तक संदेश को पहुंचा सकते हैं।
एड्स जागरुकता को लेकर मुकाभिनय
