गुवाहाटी स्थित महेंद्र मोहन चौधरी अस्पताल (एमएमसीएच) में एक कोविड पॉजिटिव वृद्धा को रात के 12 बजे मृत घोषित करके परिजनों को इसकी जानकारी दे दी गई,परंतु बाद में पता चला कि वह अभी जिंदा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुवाहाटी के शिलपोखरी इलाके की निवासी छविरानी दास (76) नामक एक वृद्धा को कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण 20 मई को पानबाजार के एमएमसीएच के समीपवर्ती बागरी चिल्ड्रेन केयर सेंटर में आइसोलेशन में रखा गया,परंतु 24 मई को उनकी हालत बिगड़ जाने के कारण उन्हें एमएमसीएच में भर्ती कराया गया। बुधवार की शाम को उनके पुत्र समीर दास उनके लिए घर से खाना देने आए। समीर दास को नर्स ने उनकी मां की हालत में कुछ सुधार होने और उनके भोजन करने की जानकारी दी। मां के खाने-पीने के बाद समीर दास घर लौट आए परंतु रात करीब 12 बजे अस्पताल से समीर दास के मोबाइल पर फोन करके बताया गया कि कुछ समय पहले उनकी मां छविरानी दास की मौत हो गई है इसलिए वह सुबह अस्पताल आएं। मालूम हो कि छविरानी दास के तीन बेटों में से दो बेटों की कोविड-19 से प्रभावित होने के कारण मौत हो चुकी है। बीते 19 मई को दूसरे बेटे का श्राद्ध अनुष्ठान संपन्न किया गया था और उसके बाद वे खुद संक्रमित होकर 20 मई से आइसोलेशन में रहीं। बृहस्पतिवार की सुबह समीर दास ने परिवार तथा आत्मीय जनों को माता की मौत की खबर देकर अस्पताल आए। अस्पताल आने के बाद दास ने कार्यरत एक नर्स से मां के शव को एक बार देखने की इच्छा जताई, परंतु कुछ समय बाद नर्स ने उन्हें बताया कि उनकी मां जिंदा है। हालांकि समीर दास के साथ आए आत्मीयजनों ने इस संदर्भ में एमएमसीएच के अधीक्षक से शिकायत की परंतु उन्होंने इस मामले को दबाने की कोशिश की।