गुवाहाटीः भारतीय फैशन प्रदर्शनी  के क्षेत्र में जाना पहचाना नाम सुत्रा की ओर से दो दिवसीय प्रदर्शनी सह  बिक्री का शुभारंभ हुआ। शादी-विवाह जैसे मांगलिक कार्यक्रमों को देखते हुए सुत्रा की ओर से वेंडिंग स्पेशल नामक प्रदर्शनी सह बिक्री के लिए 50 से अधिक स्टॉल लगाए गए हैं। नगर  के पलटन बाजार स्थित द कॉन्टूर होटल में प्रदर्शनी का शुक्रवार को विधिवत शुभारंभ हुआ। जिसमें पहले ही दिन  ग्राहकों ने आभूषण, पारंपरिक तथा अत्याधुनिक फैशनेबल  कपड़े, फुटवेयर, होम डेकोर,बच्चों के खिलौेने, किड्स वेयर आदि वस्तुओं की जमकर खरीददारी की। सुत्रा के सेल्स तथा मार्केटिंग अधिकारी अभिषेक चटर्जी ने बताया कि इस प्रदर्शनी में पूर्वोत्तर सहित भारत के विभिन्न राज्यों जैसे- दिल्ली, चंडीगढ़, मुंबई, गुजरात, रायपुर, जयपुर, लखनऊ, कोलकता, बेंगलुरु आदि राज्यों  के  50 से अधिक स्टॉल लगे हुए हैं।  इन स्टालों पर बड़ी संख्या में महिला ग्राहक पहंचीं। ग्राहकों  में खरीददारी को लेकर काफी उत्साह दिखा। श्री चटर्जी का कहना है कि शादी-विवाह  व अन्य  मांगलिक कार्यक्रमों तथा ग्राहकों की मांग को ध्यान में रखते हुए स्टॉल पर रियल ज्वेलरी,आर्टिफिशियल ज्वेलरी डिजाइनर साड़ी, ड्रेस मटेरियल, कैजुवल कुर्ती, वेर्स्टन ड्रेस, होम डेकोर, फुटवेयर, विंंटर कलेक्शन, हेयर एसेसरीज के साथ की अन्य मनपंसद परिधानों के स्टॉल लगे हैं।