विश्वनाथ चाराली : विश्वनाथ जिला पुलिस पिछले कुछ समय से अवैध अरुणाचली शराब के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। कुछ दिन पहले विश्वनाथ में एनएच-15 पर छापेमारी कर एक ट्रक से 50 लाख रुपये के अवैध अरुणाचली शराब जब्त की गई थी।  अवैध अरुणाचली शराब तस्करों को विश्वनाथ में एनएच-15 पार करने की कोशिश करते हुए गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आज सुबह गुप्त सूचना के आधार पर  विश्वनाथ जिला पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह के नेतृत्व में अरुणाचल के अवैध शराब तस्करों को एनएच-15 पार करने की कोशिश करते हुए तकरीबन 15-20 लाख रुपए की अरूणाचली शराब जब्त किया। साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलेंद्र नाथ डेका और विश्वनाथ चाराली सदर थाने के पुलिस अधिकारी सामदान हजुआरी शामिल थे। तस्करों ने अवैध अरुणाचली शराब को चीनी के बोरी के अंदर छुपाकर ले जा रहे थे। वहीं दूसरी ओर ट्रक के नंबर प्लेट भी बदल दिए जाने की बात पुलिस अधीक्षक नवीन सिंह ने बताया।