गुवाहाटी : कल दिनांक 24 नवंबर को रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट के अपने ऑफिसियल विजिट पर रोटरी जिला 3240 के जिलापाल रोटेरियन डॉ कुशनावा पाबी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पाबी को जोन नौ के सहायक जिलापाल रोटेरियन बिभूति दत्ता ने उनको गुवाहाटी एयरपोर्ट पर आगवानी की वहीं से छहमाइल स्थित दीपशिखा शिशु कैंसर संस्थान पर लेकर आये जहां पर उन्होंने कैंसर पीड़ित बच्चों से मिले। उसके बाद संध्या छह बजे से कमारपट्टी स्थित रोटरी क्लब ऑफ गुवाहाटी वेस्ट के रोटरी कम्युनिटी सेंटर पर श्रीमती पाबी को असमिया परंपरा के अनुसार फुलाम गमोछा व शाल से और सहायक जिलापाल बिभूति दत्ता को भी फुलाम गामोछा से सम्मानित किया गया। क्लब के अध्यक्ष प्रेम कांत चौधरी ने रोटरी वर्ष 2022-2023 में किए गए क्रिया कलापों का वर्णन किया। सचिव डॉ जीता ने पीपीटी के माध्यम से पिछले चार महीनों के क्रिया कलाप को उपस्थित सदस्यों को दिखाकर विवरण दिया। इसके पहले आज वीर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती समारोह के अवसर पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
रोटरी डिस्टि्रक्ट गवर्नर का गुवाहाटी में कई कार्यक्रम
