गुवाहाटी : रानी औद्योगिक क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ की 175वीं बटालियन की कमान राजीव कुमार झा, कमांडेंट ने संभाली। अधिकारी 152वीं बटालियन ग्वालपाड़ा (असम) से स्थानांतरण होने पर 175वीं बटालियन की कमान, कमांडेंट सुभाष चंद्र शर्मा के स्थानांतरण पर कार्यमुक्त होने पर दिनांक 23 नवंबर 2022 से संभाली। राजीव कुमार झा के आगमन एवं कार्यभार संभालने पर बटालियन के सभी जवानों ने उनका सहर्ष स्वागत किया। उन्होंने इस मौके पर सभी जवानों को संबोधित करते हुए बताया कि जवान अपनी ड्यूटियों के निष्पादन के साथ बटालियन की अन्य गतिविधियों में अनिवार्य रूप से शामिल हो जिससे आपका शारारिक एवं मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होगा और आप किसी भी कार्य को अच्छे से अंजाम दे सकेंगे।
कमांडेंट राजीव कुमार झा ने संभाली 175वीं बटालियन की कमान
