नलबाड़ीः असमके पराक्रमी वीर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर नलबाड़ी जिले के साथ पूरे राज्य में 18 से 25 नवंबर तक विभिन्न कार्यक्रम चल रहे हैं। उन्हीं के एक भाग के रूप में आज नलबाड़ी स्थित गॉर्डन मैदान से विशाल सांस्कृतिक शोभायात्रा निकाली गई। विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी कार्यालयों औ सांस्कृतिक दल के सहयोग से पूरे नलबाड़ी शहर में शोभायात्रा निकाली गई। इसे जिला कलेक्टर गीतिमानी फुकन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद दोपहर में उपस्थित विद्यार्थियों के बीच सामूहिक  क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई। क्विज का संचालन पत्रकार दीपांकर कौशिक ने किया। बाद में गौहाटी विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग के सहायक प्रोफेसर ऋत्विक रूपक शर्मा ने लाचित बरफुकन के जीवन और आदर्शों पर व्याख्यान दिया। इस दौरान देवकांत बरुवा ने लाचित फुकन कविता पाठ प्रतियोगिता आयोजित की। जिला कलेक्टर गीतिमणि फुकन ने पार्थ प्रतिम लहकर की पुस्तक अकनीर लाचित का विमोचन किया। इस दौरान जिला विकास आयुक्त मून गोगोई और नलबाड़ी जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयंत कुमार गोस्वामी उपस्थित थे। शाम को नायक की याद में 400 गोसी दीए जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।