अगरतलाः निर्वाचन आयोग के एक दल ने त्रिपुरा में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की तैयारियों की समीक्षा की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के दल ने मंगलवार और बुधवार को राज्य का दौरा किया तथा सभी आठ जिला निर्वाचन अधिकारियों और पुलिस उपाधीक्षकों के साथ बैठकें कीं। दल ने चुनाव के दौरान कड़ी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ भी अलग से बैठक की। त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं।
निर्वाचन आयोग ने की त्रिपुरा विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा
