गुवाहाटी : महावीर लचित बरफुकन की 400वीं जयंती पर राज्यपाल प्रो. जगदीश मुखी महावीर लचित की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस अवसर पर राज्यपाल प्रो.मुखी ने कहा कि लाचित बरफुकन एक महान व्यक्ति, योद्धा और असम की एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक शख्सियत थे जिन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने हमारी संस्कृति और सभ्यता को मुगलों को सरायघाट के युद्ध में परास्त कर बचाया था। उनकी वीरता हमेशा के लिए हर असमिया के लिए बड़े गर्व की बात है। राज्यपाल ने कहा कि उनकी विलक्षण विरासत और पौराणिक कार्य एवं बहादुरी हर भारतीय के लिए प्रेरणा का एक बड़ा श्रोत होना चाहिए। उन्होंने उम्मीद भी जताई लाचित जैसे महान योद्धा के जन्म दिवस का पालन हमारी युवा पीढ़ी को भी प्रेरणा देगा। इस मौके पर  कार्यक्रम के बाद जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि असम सरकार की पहल पर लाचित बरफुकन की 400वीं जयंती के अवसर पर सालभर चलने वाले कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। राष्ट्रपति ने फरवरी, 2022 में की थी। लाचित दिवस के मौके पर आज सभी स्कूलों में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढचढ़ कर हिस्सा लिया। वहीं पांजाबाड़ी स्थित श्रीमंत शंकर देव कलाक्षेत्र में व्यापक पैमाने पर इस दिवस का आयोजन किया गया।