गुवाहाटीःभारतीय नौसेना की मोटर टीम आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के हिस्से के तहत 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में एक मोटरसाइकिल अभियान कल से शुरू किया जाएगा। यह रैली पूर्वोत्तर भारत के सात राज्यों में 25 नवंबर से 14 दिसंबर 22 तक चलेगा। इस अभियान को नौसेनाध्यक्ष एडमिरल आर हरि कुमार पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएसएम, एडीसी द्वारा वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हरी झंडी दिखाई जाएगी। रोलय इंफिल्ड जो 350 मोटरसाइकिलों के साथ-साथ सर्विस सपोर्ट प्रदान करेगा। इसमे 31 राइडर्स में दो महिला अधिकारियों सहित सी राइडर्स 24 दिनों की अवधि में कुल 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे। यह अभियान सभी सात राज्यों में दो चरणों के साथ ही पूर्वोत्तर के सबसे कठिन इलाकों,भारत-बांग्लादेश सीमा,ऐतिहासिक उनाकोटी मूर्तियों,गुवाहाटी, शिलांग, आइजल, इंफाल, कोहिमा की राजधानी शहरों से हाई एल्टीट्यूड सेला और बुमला दर्रों से होकर गुजरेगा। अभियान के दौरानए सी राइडर्स विभिन्न स्कूलों में छात्रों के साथ बातचीत करेंगे और उन्हें भारतीय नौसेना के बारे में जागरूक करते हुए रोमांच की भावना का परिचय देंगे। इस अनूठी साझेदारी का उद्देश्य युवाओं को सशस्त्र बलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करना है और 15 दिसंबर 22 को गुवाहाटी में इसका समापन होगा।
भारतीय नौसेना का मोटर अभियान आज से
