गुवाहाटीः  पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नाम पर नगरवासियों को नल का पानी पिलाया जा रहा है। साथ ही कुछ लोग खुलेआम अशुद्ध पानी बेच रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए न केवल हानिकारक है, बल्कि कई तरह की खतरनाक बीमारियों का भी आमंत्रित करता है। कई ऐसी छोटी-छोटी स्वयंभू फैक्टि्रयां हंै जो बिना किसी लाइसेंस के ही बाजार में पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के नाम पर लोगों को अशुद्ध पानी का सेवन कराकर अपनी जेब गर्म कर रही हैं।  दिसपुर थाना अंतर्गत भगदत्तापुर पुलिस चौकी ने ऐसे ही डुप्लिकेट पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को दबोचा।  उसका नाम नाम नयनतन डेका बताया गया है। पुलिस की टीम ने मालवाहक ऑटो (एएस-07बीसी-1934) से  पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के 20 लीटर वाले जार लदे पाए। जांच में पुलिस ने पाया कि पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर के 20 लीटर वाले जार पर किसी चालू कंपनी की सील लगाकर उसमें कथित रूप से अशुद्ध पानी भर कर बेचने के लिए ले जाया जा रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने चालक डेका को हिरासत में ले लिया और उससे की गई पूछताछ के बाद एक अन्य व्यक्ति को पूछताछ के लिए बुलाया गया, जिसके यहां से पानी भरकर ऑटो चालक बाजार में बेचने के लिए जा रहा था। इस खुलासे के बाद आरोपी के खिलाफ दिसपुर थाने में एक मामला दर्ज किया गया है। जिसके आधार पर  पुलिस ने थाने में केस संख्या 2480/22 भादवि की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज कर लिया। घटना के संदर्भ में स्थानीय लोगों का कहना है कि 20 लीटर जार में नल का पानी भरकर बेचने का गोरखधंधा पिछले लंबे समय से चल रहा है। कुछ महीनों पहले कामरूप मेट्रो जिला प्रशासन व गुवाहाटी नगर निगम की ओर से चलाए गए अभियान के दौरान इस बात की पुष्टि भी हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने कुछ अवैध फैक्टि्रयों को बंद करने के निर्देश दिए थे। यह सभी फैक्टि्रयां राज्य व केंद्र सरकार द्वारा निर्धारित पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर नियमों को ताक पर रखकर गुवाहाटी तथा इसके आसपास के इलाकों में धड़ल्ले से चलाई जा रही हैं।