गुवाहाटीः लायंस क्लब के वन डिस्टि्रक्ट वन एक्टिविटी कार्यक्रम के तहत लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी ग्रेटर की अध्यक्ष लायन बेला नाउका के नेतृत्व में दृष्टिदान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दो दिवसीय कार्यक्रम कल मंगलवार को जरूरतमंद 6 और आज बुधवार को 10 लोगों की आखों का मुफ्त  केटरेक्ट का ऑपरेशन करवाया गया। लायन रुपा गग्गड़ के संयोजन में स्थानीय विजन हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने सफलतापूर्वक यह ऑपरेशन संपन्न किए। क्लब के वरिष्ठ सदस्य कमल जैन के साथ साथ क्लब की कोषाध्यक्ष अपर्णा अग्रवाल, प्रेम अग्रवाल और महेश हेडा का भी भरपूर सहयोग रहा। आज के शिविर में विजन हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विजय जैन की धर्मपत्नी एवं सुपुत्र रोहित जैन का विशेष सराहनीय सहयोग रहा। ऑपरेशन के बाद मरीजों  ने इस निःस्वार्थ सेवा के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। क्लब के जनसंपर्क अधिकारी रतन खाखोलिया ने बताया कि क्लब की अध्यक्ष बेला नाउका ने कुल 16 जरूरतमंदों की आखों का सफलतापूर्वक ऑपरेशन होने के लिए सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापन किया।