गुवाहाटीः गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी) के नालों व कीचड़ की सफाई को लेकर करीब 20 करोड़ के घोटाले को लेकर एक-एक कर अब तक सीएम विजिलेंस की गिरफ्त में जीएमसी के 14 कर्मचारी आए हैं। इसी के बाद अब सीएम विजिलेंस की टीम ने जीएमसी के ठेकेदार मिट्ठू अग्रवाल को मोस्ट वांटेड की सूची में शामिल किया है। सीएम विजिलेंस ने मिट्ठू अग्रवाल की तलाश में अब विज्ञापन जारी किया है तथा उनके किसी भी प्रकार की जानकारी मिलने पर तुरंत सीएम विजिलेंस की टीम को सूचित करने का आह्वान किया गया है। बताते चलें कि इस घोटाले को लेकर सीएम विजिलेंस की टीम सक्रिय तौर पर अपनी कार्रवाई कर रही है, जिसके तहत विजिलेंस की टीम ने राजस्थान से मुख्य अभियंता तसदीकुर रहमान को भी गिरफ्तार किया था। हाल ही में विजिलेंस की टीम ने अन्य एक अभियंता को भी गिरफ्तार कर अपनी पूछताछ जारी रखे हुए है। परंतु इसी बीच अंडर ग्राउंड हुए मिट्ठू अग्रवाल की तलाश को लेकर अब उन्हें मोस्ट वांटेड घोषित किया गया है।