मार्घेरिटा : मार्घेरिटा में जंगली हाथियों के उपद्रव जारी है और आए दिन कृृषि खेती को बर्बाद करने से किसान काफी परेशान है। इस क्रम में मार्घेरिटा ब्लॉक के अंतर्गत इन्थेम गांव पंचायत का रितुपथार खेत को जंगली हाथियों ने तहस-नहस किया। डिगबोई वनसंमंडल के अंतर्गत मार्घेरिटा पूर्व वन कार्यालय में ग्रामीण जनता ने हाथियों का उपद्रव रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा व अनुरोध किया कि वन विभाग तत्काल प्रभावित कदम उठाए व खेती नष्ट होने से बचाएं। मालूम हो कि अभी धान की कटाई चल रही है और जंगली हाथियों का झुंड भोजन के लिए खेतों में प्रवेश कर सैकड़ों बीघा खेती को नष्ट कर रही है। हालात यह हो गया है कि किसानों को चावल खरीदना पड़ सकता है। फसलों की असुरक्षा से किसानों की परेशानी बढ़ गई है।