शिवसागर : शिवसागर के जिला उपायुक्त आदित्य विक्रम यादव ने प्रधानमंत्री आवास योजना 2021-22 के समय अनुसार पूरे हुए घरों में गृह प्रवेश कार्यक्रम  के अनुरूप गत रविवार को आवास दिवस के संबंध में डिमौ विकास खंड के तहत थावरा दौल और पालेंगी ग्राम पंचायतों में भाग लिया। इस दिन थावरा दौल गांव पंचायत के लाभार्थी दिपांकर गोगोई, मोहम्मद दादूल अली, मईबुल हक और पालेंगी गांव पंचायत के तफील टेपन, घराकांत माजी के घर में गृह प्रवेश कार्यक्रम का पालन किया गया। उपायुक्त ने समय पर आवास पूरा करने के लिए इन लाभार्थियों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर शिवसागर जिला परिषद अध्यक्ष धुव्रज्याति माउत, जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशवनी कुमार दलै, डिमौ आंचलिक गांव  पंचायत की अध्यक्ष तथा डिमौ विकास खंड के कर्मचारी उपस्थित थे।