मीका सिंह कोरोना काल में लोगों की मदद कर रहे हैं। सिंगर मीका सिंह इन दिनों अपने फाउंडेशन ‘डीवाइन टच’ के जरिए गरीब और जरूरतमंद लोगों में खाना बांटने का काम कर रहे हैं। हाल ही में खुद मीका सिंह ने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें और वीडियो शेयर कर लोगों तक इस बात की जानकारी पहुंचाई है। खास बात यह है कि जाने माने एक्टर विंदू दारा सिंह और सिंगर भूमि त्रिवेदी भी उनके इस पहल में शामिल हो गए हैं।