गुवाहाटीः राज्यभर में डेंगू के मामले में बढ़ोत्तरी हो रही है। इसके साथ ही असम के मुख्य शहर गुवाहाटी महानगर में डेंगू के  मामले बढ़ रहे हैं। जिसको देखते हुए राज्य सरकार का स्वास्थ्य विभाग  तथा गुवाहाटी नगर निगम (जीएमसी ) की सक्रियता बढ़ गई है। नगर के उजान बाजार स्थित जीएमसी के प्रेक्षागृह में स्वास्थ्य विभाग तथा जीएमसी की ओर से डेंगू पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता जीएमसी के मेयर मृगेन शरणिया ने की। जिसमें मेयर ने डेंगू के बढ़ते हुए संक्रमण पर चिंता जाहिर की। यह बीमारी महामारी का रूप न ले सके इसपर नियंत्रण के लिए जरूरी कदम उठाने पर जोर दिया। इसके लिए उन्होंने जीएमसी के सभी वार्डों में डेंगू के मच्छर के खात्मे के लिए फॉगिंग व स्प्रे अभियान को तेज करने का निर्देश दिया। साथ ही इलाके में जागरूकता शिविर लगाने पर भी जोर दिया। इसके साथ ही इस महती कार्य में गुवाहाटीवासियों से पूर्ण सहयोग देने का आह्वान किया। वहीं मेयर शरणिया ने पूर्वांचल प्रहरी को बताया कि सरकार, स्वास्थ्य विभाग तथा जीएमसी अपने ओर से डेंगू के नियंत्रण के लिए पूरजोर प्रयासरत है। इस मामले को समय रहते किस तरह से नियंत्रण किया जाए, इसके लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। इसके लिए नगर में डेंगू के मच्छर न पनपे उसके लिए फॉगिंंग, स्प्रे आदि पर जोर दिया जा रहा है। इसके साथ ही जागरूकता सभा भी आयोजित होगी। आज की समीक्षा बैठक में जीएमसी की डिप्टी मेयर स्मिता राय, स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी सदस्य अशिम सैकिया के साथ अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। मालूम हो कि 20 नवंबर  को राज्य में डेंगू के कुल 26 नए मामले दर्ज किए गए, जिसमें कार्बी आंग्लांग में 25 तथा नलबाड़ी में 1 मामले सामने आए हैं।