शिलांगः आज शिलांग की पूर्व मारवाड़ी पंचायत का कार्यकाल समाप्त हो गया, जिसकी नई कार्यकारिणी की प्रक्रिया पिछले काफी समय से लंबित थी।पिछले दिनों महावीर प्रसाद सिंघानिया, संतोष चाचान के द्वारा समाज को साथ लेकर शुरू की गई, मारवाड़ी समाज के लोगों को संविधान के अनुसार श्री राजस्थान विश्राम भवन में समय देकर मेंबर बनाया गया। 20 नवंबर को स्थानीय श्री राजस्थानी विश्राम भवन में रविवार को सुबह 11 बजे समाज की एक आम सभा बुलाई गई जहां पर पंचायत के पंचों के चुनाव के लिए नोमिनेट फार्म भरें गए। जहां पर 14 फार्म नोमिनेट हुए। मगर समाज की एकता की मिसाल कायम करते हुए तीन समाज बंधुओं ने अपने फार्म (नाम) वापस ले लिया। और 11 व्यक्तियों के नाम रहे। जहां पर इलेक्शन कमिश्नर रमेश बावरी के द्वारा नाम उजागर किए गए। और सभी उपस्थिति समाज बंधुओं की सहमति से इलेक्शन की बजाय सलेक्शन होना तय हुआ और सभी ने एक स्वर में हां करते हुए सर्वसम्मति जताई। जहां पर इलेक्शन कमिश्नर रमेश बावरी के सिग्नेचर के साथ ही शिलांग मारवाड़ी पंचायत का गठन किया गया जिसमें पुरषोत्तम चौखानी सरपंच, संतोष चाचान उप सरपंच, महावीर प्रसाद सिंघानिया सचिव, सत्यनारायण बेरीवाल कोषाध्यक्ष, कमल झुनझुनवाला, जगदीश अग्रवाल, शरद बावरी,मगन सिंह धुधोरिया, पवन शर्मा, बिहारी लाल शर्मा,केशर देव शर्मा को पंच मनोनीत किया गया। इलेक्शन कमिश्नर रमेश बावरी के द्वारा सभी मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। एवं मनोनीत सदस्यों ने कहा कि आज पूरे शिलांग के मारवाड़ी समाज ने हमें शिलांग मारवाड़ी पंचायत की बागडोर सौंपी है, जिसका संचालन हम सभी समाज को साथ रखते हुए सच्ची निष्ठा के साथ निभाएंगे। समापन के बाद महावीर प्रसाद सिंघानिया ने समाज को धन्यवाद दिया।
मारवाड़ी पंचायत की कार्यकारिणी का गठन
